कहना तो बहुत कुछ है.....💔😢

कहना तो बहुत कुछ है तुझसे मगर
मेसेज नही कर पाता हूँ सच है कि जीना
है अब तेरे बग़ैर रोहतक मे आने के बाद
एक पल भी रह नहीं पाता हूँ

एक कोशिश रोज़ होती है शराब पीकर
तुझे भुलाने की मगर एक पल भी भुला
कहाँ पाता हूँ देखता हूँ 3 दिन से शिला
bypas हर रात मगर ख़ुद को सुला
नहीं पाता हूँ

लिये फिरता हूँ एक समन्दर इन आँखों
में मगर रो लूँ जी भर ऐसा कहाँ कर
पाता हूँ जीना मुमकिन कहाँ था तेरे
बग़ैर मगर मज़बूर हूँ मर भी नहीं पाता हूँ

तू अगर देख सकती तो समझ जाती कि
इस बेबसी को छुपा कहाँ पाता हूँ छलक
जाता है दर्द कभी अल्फाज़ों से भी मगर
मैं ख़ामोश भी रह नहीं पाता हूँ ... 💔

Comments

Popular posts from this blog

मी कोणाला कळलो नाही...

नावडे जें चित्ता...